रेल्वे कालोनी में चोरों ने की चोरी
कोरबा। पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बलौदा गए रेलवे कर्मी के मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, आठ हजार रुपए नकदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि रेलवे कॉलोनी मकान नंबर 62/4 में आशा यादव परिवार के साथ रहती है। उसका पति प्रकाश कुमार यादव खुद का व्यवसाय करता है। सोमवार को मकान में ताला लगाकर प्रकाश परिवार सहित ससुराला बलौदा चारपारा चले गए थे। बुधवार सुबह साढ़े छह बजे कॉलोनी में रहने वाले एक सदस्य ने फोन से सूचना दी। उसने बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। मकान का सामान बिखरा हुआ है। तब प्रकाश व उसकी पत्नी वापस घर लौटे। मकान में रखे सोने का नेकलेस, चादी का दौ चैन, पायल, हाथ फुल, पांव फुल, सोने का कान टॉप्स, चांदी का कमरबंध, चाबी छल्ला, नथनी, सोने व चांदी की अंगुठी, बिछिया, चुड़ी, सोने की बिंदिया, नथ, लॉकेट, चांदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली।