बिजली विभाग के बड़ी लापरवाही, आपस में सटे ट्रांसफार्मर के तार, हादसे का खतरा
कोरबा। कलेक्टर कार्यालय के बगल व एलआईसी के सामने लगे ट्रांसफार्मर दुर्घटना को बुलावा दे दे रहा है। बिजली केबल की दो फेस एक दूसरे में सट गए हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना है। इससे जनहानि होना स्वाभाविक है, लेकिन बिजली विभाग के निष्क्रियता के चलते खुले में ट्रांसफार्मर को छोड़कर सड़े हुए केबल पर किसी प्रकार की कोई ध्यान विभाग नहीं दे रहा है इस तरह की केबल के सड़ जाने पर विभाग को तत्काल केवल बदलना चाहिए ताकि कोई जनहानि नहीं हो।