ओवरलोड गाड़ियों पर की गई कार्रवाई
कोरबा। जिले में ओवरलोड गाडियां बेरोक टोक दौड़ रही है। जिन पर अब कार्रवाई चल रही है। ओवरलोड चल रही 7 गाडियों पर परिवहन विभाग द्वारा वाहनों को जप्त कर 274000 की चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया है। ओवरलोड के कारण सड़क पर जगह-जगह गिरा राखड़ उड़ने के कारण मार्ग पर चलने वालों के आंखों में गिरता है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अधिकारियों ने बताया कि बिना तिरपाल और ओवरलोडिंग कर चलने वाली वाहनों पर परिवहन विभाग के द्वारा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।