अमीन शेखानी मेनन जमात के निर्विरोध अध्यक्ष
कोरबा। रविवार को कोरबा मेमन जमात ने समाज की सालाना बैठक आयोजित हुई। जिसमें कोरबा एवं आस पास उपनगरीय क्षेत्र के मेमन जमात से जुड़े लोग एकत्रित हुए। समाज की उक्त बैठक में मेमन जमात के पूर्व अध्यक्ष फारूक मेमन ने अपना सालाना हिसाब किताब पेश किया एवं अपना कार्यकाल पूर्ण किया। साथ ही मेमन जमात ने सर्व सम्मति से मेमन जमात के नए अध्यक्ष के रूप में कपड़ा व्यवसायी टू ड्यूड्स के संचालक हाजी अमीन शेखानी को निर्विरोध चुना। जिससे मेमन समाज में हर्ष व्याप्त है।