वीआईपी रोड में संकेतक नहीं होने से हादसे का खतरा
कोरबा। वीआईपी मार्ग पर सरस्वती विद्यालय और अंधरीकछार विद्यालय के सामने कुल चार ब्रेकर बनाए गए हैं जिनकी दुर्गति हो गई है। इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। लगातार इस प्रकार की घटनाएं इस वीआईपी मार्ग पर जारी है और इसके कारण सामान्य और असामान्य स्थिति में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम ने वीआईपी रोड पर संभावित खतरों के मद्देनजर दो विद्यालयों के सामने रंबल ब्रेकर लगाए। यह दूसरे प्रकार का प्रयोग है और इसके टिकाउपन के साथ कई प्रकार के दावे किए गए। वर्तमान में दोनों स्थान पर ब्रेकर का काफी हिस्सा या तो चोरी कर लिया गया या खराब हो गया। ऐसे में आधे हिस्से में गड्ढे हो गए। जिसके स्थान पर सीमेंट से ब्रेकर बना दिया गया है। नगर निगम ने संबंधित प्वाइंट पर आने-जाने वाले लोगों को सचेत करने के लिए संकेतक भी नहीं लगाए हैं। इस चक्कर में वाहन चालक यहां पर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।