Friday, July 4, 2025

व्यवसायी के घर हुई लाखों की चोरी, एक पकड़ाया

Must Read

व्यवसायी के घर हुई लाखों की चोरी, एक पकड़ाया

कोरबा। शहर के एक व्यवसायी के परिवार में आयोजित छ_ी कार्यक्रम के दौरान मेहमानों से मिले उपहार के लगभग 1 लाख रुपए नगद रकम की चोरी कर ली गई। पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़कर चोरी की गई रकम 14500 रुपये बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत रामसागर पारा निवासी प्रशांत अग्रवाल पिता नरेश अग्रवाल 32 वर्ष और उसके छोटे भाई शशांक अग्रवाल द्वारा संतान प्राप्ति के अवसर पर छ_ी (जलसा) का कार्यक्रम अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया था। 12 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में नाते-रिश्तेदार और परिचित लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रशांत की पत्नी सोनल अग्रवाल ने अपने पर्स में लोगों के द्वारा लिफाफे में दिए गए उपहारों व चांदी के गिफ्ट के लिफाफे तथा 500 के नोट का बंडल 50 हजार रुपए के साथ मोबाइल को रखा था। इस पर्स को भवन के एक कमरे में जहां अन्य सामान रखे थे, वहीं पर रात करीब 11 बजे रख दिया था। रात करीब 1 बजे जब भवन से घर जाने के लिए पर्स को देखा तो उसमें रखे पैसे वाले लिफाफे और 5 सौ के नोट का बंडल नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पर्स से लिफाफे को चोरी कर भवन के दूसरे फ्लोर में जाकर लिफाफों से निकाल लिया गया। चोरी गई रकम लगभग 1 लाख रुपए नगद है। अज्ञात चोर पर्स में रखे मोबाइल व चांदी के सामानों को छोड़ गया। प्रशांत अग्रवाल की रिपोर्ट पर कोतवाली में धारा 305, 331 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि दुरपा रोड निवासी एक नाबालिग ने यह चोरी की थी जिसे पकड़कर कुल रकम 14500 की जप्ती की गई है। विधि से संघर्षरत अपचारी बालक की किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह में दाखिल कराया गया है।

Loading

Latest News

152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची में कई सफेदपोश और राजनीतिक दल, पहुंच वालों के शामिल होने की चर्चा, सवालों...

152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची में कई सफेदपोश और राजनीतिक दल, पहुंच वालों के...

More Articles Like This