Saturday, March 15, 2025

फुटबॉल प्रीमियर लीग का आगाज 17 से, छह टीमें लेंगी हिस्सा

Must Read

फुटबॉल प्रीमियर लीग का आगाज 17 से, छह टीमें लेंगी हिस्सा

कोरबा। फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन कोरबा में पहली बार 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। उद्धाटन मैच एसईसीएल कोरबा एरिया के ग्राउंड पर खेला जाएगा। एनटीपीसी, घुड़देवा और कुसमुंडा के मैदान पर प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। आयोजन के लिए समिति ने सभी पदाधिकारियों की निुयक्ति कर दी है। कोच सहित अन्य पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें एसएस पॉवर सिटी कोरबा टीम के हेड कोच परमानंद साहू, सुपर किंग बांकी के हेड कोच रमेश कुमार, सगीर अली, कुसमुंडा हीरोज के हेड कोच बीरेंद्र टोप्पो, कोरबा बॉयज के हेड कोच रोहित प्रधान, ब्लैक पैंथर लाल मैदान के हेड कोच सचिन तिर्की और 9 स्टार घुड़देवा के हेड कोच अमलेश दीप होंगे। लीग के आयोजन में दानिश, राहुल दास महंत, पवन गुप्ता, मोहम्मद कलीम की भूमिका महत्वपूण होगी। राहुल दास को लीग का प्रबंधक बनाया गया है। कार्यकारी सदस्य के रूप में मोहन किशोर, राजेश पांडे, आकाश यादव, अलीसुर लकड़ा, प्रीतेंद्र सिदार और राकेश मेहता को शामिल किया गया है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This