Saturday, March 15, 2025

पेट्रोल पंप संचालक पर जानलेवा हमला कर 5 लाख लूटने वाले 3 पकड़ाए, पकड़े गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर, आरोपियों में एक महिला भी शामिल

Must Read

पेट्रोल पंप संचालक पर जानलेवा हमला कर 5 लाख लूटने वाले 3 पकड़ाए, पकड़े गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर, आरोपियों में एक महिला भी शामिल

 

कोरबा। पेट्रोल पंप संचालक पर जानलेवा हमला कर 5 लाख रूपये की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रायगढ़ जिला से दो आरोपियों सहित उनकी एक महिला साथी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है लूट की वारदात के गिरफ्तार आरोपी पहले भी लूट और अपहरण के मामले में गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कैश और अन्य सामान जब्त कर लिया है। रविवार को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले का खुलासा किया। विगत कि 5 अगस्त की शाम करतला थाना क्षेत्र में लूट की वारदात से हड़कंप मच गया था। करतला थाना क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंप के संचालक संतोष गोयल पर अज्ञात आरोपी ने जानलेवा हमला कर 4 लाख 80 हजार रूपये की लूट कर फरार हो गये थे। मूलतः सक्ती जिला के रहने वाले संतोष गोयल को आरोपियों ने पेट्रोल पंप से हिसाब कर लौटने के दौरान शाम के वक्त लूट का शिकार बनाया था। वारदात की जानकारी के बाद कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर सायबर सेल की टीम के साथ ही करतला पुलिस को आरोपियों का सुराग जुटाने विशेष निर्देश दिया गया था।पुलिस की विवेचना में रायगढ़ जिला में रहने वाले भरतलाल श्रीवास की गतिविधियां संदिग्ध पता चलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसने इस वारदात में शामिल विकास तिर्की के शामिल होने की जानकारी दी। पुलिस को दोनों आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि रायगढ़ पुलिस पूर्व में भी भरतलाल श्रीवास को लूट और विकास तिर्की को अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी पहचान जेल में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती होने पर दोनों ने सक्ती के पेट्रोल पंप संचालक को लूटने की प्लानिंग बनायी थी।भरतलाल श्रीवास ने बकायदा घटना के दिन विकास तिर्की को करतला लाकर उसे पेट्रोल पंप संचालक को दिखाकर उससे लूटने की योजना तैयार की। 5 अगस्त को जब संतोष गोयल सप्ताह भर का हिसाब कर वापस सक्ती लौट रहा था, तभी रास्ते में विकास तिर्की ने उस पर जानलेवा हमला कर उससे पैसों का थैला लेकर फरार हो गया। आरोपी ने बताया कि वारदात के बाद वह जंगल की ओर भागने के दौरान भटक गया था। आरोपी विकास तिर्की रास्ता भटकने के बाद रात्रि में आरोपी भरतलाल श्रीवास अपनी महिला साथी रमिला राठिया को अपने साथ लेकर घटना के संबंध में बताकर आरोपी विकास तिर्की के पास आकर उसको अपने मोटर सायकल में विकास तिर्की एवं आरोपीया रमिला राठिया को बैठाकर अपने साथ ले गया। आरोपीया रमिला राठिया को उसके घर छोडकर आरोपी विकास तिर्की को अपने घर ले गया। तथा घर पहुंचकर लूटे गये 4,80,000 रूपये में 2,50,000 रूपये आरोपी विकास तिर्की को दिया स्वयं 1,80,000 रूपये रखा एवं अपनी प्रेमिका रमिला राठिया को 50,000 रूपये दिया है। आरोपी भरतलाल श्रीवास से नगदी रकम 1,50,000 रूपये घटना में प्रयुक्त नग लोहे की टांगी, हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल एवं आरोपीया रमिला राठिया नगदी रकम 50,000 रूपये, आरोपी विकास तिर्की से 1,06,000 रूपये, आरोपी विकास तिर्की द्वारा अपनी बहन पुनम तिर्की के बैंक खाता, बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा की गई 50,000 रूपये की राशि फ्रीज, 03 नग पलंग, 03 नग गद्दा, 06 नग तकिया, 01 नग बीपीएल कंपनी का फ्रीज, 01 नग डबल डोर आलमारी, 01 नग बजाज कंपनी का सिलिंग पंखा, 20 नग इलेक्ट्रिक पाईप को जप्त किया गया है

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This