Saturday, March 15, 2025

एसईसीएल की पहल संवर रहा युवाओं का भविष्य, सिपेट के माध्यम से युवाओं को मिला रोजगार

Must Read

एसईसीएल की पहल संवर रहा युवाओं का भविष्य, सिपेट के माध्यम से युवाओं को मिला रोजगार

कोरबा। एसईसीएल द्वारा सिपेट कोरबा में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिला है।केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) कोरबा, रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के अधीन प्लास्टिक्स इजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला उत्कृष्ट संस्थान है। सिपेट में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत भिन्न-भिन्न अल्पकालीन रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।वर्तमान में सिपेट में एसईसीएल द्वारा प्रायोजित सीएसआर योजनान्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग कोर्स में एसईसीएल द्वारा प्रायोजित छमाही प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसका समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनोद सिंह प्रबंधक (कार्मिक) एवं विशिष्ठ अतिथि किरण डहंगा उप. प्रबंधक (निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा से उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की व भविष्य में शिक्षा के अवसर और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता से अवगत कराया। साथ ही साथ विशिष्ठ अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुवे साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का भारत के विकास व समाज कल्याण में भूमिका पर प्रकाश डाला रोजगार हेतु मिले अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। समारोह में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किए तथा एसईसीएल एवं सिपेट का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 36 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा सभी 36 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षणोपरांत सिपेट द्वारा पुणे स्थित कंपनी फोर फ्रंट प्राइवेट लिमिटेड पुणे तथा अजय इन्डस्ट्रीयल कारपोरेशन लिमिटेड पुणे में प्लेसमेंट कराया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा कोर्स पूर्णता प्रमाणपत्र तथा संबंधित कंपनी का ऑफार लेटर प्रदान किया गया। सिपेट के राजीव कुमार लिल्हारे, प्रबंधक (तकनीकी) ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुये प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रशिक्षण के सफलातपूर्वक समापन कार्यक्रम में वरुण गुप्ता, सुनील सिंह, ऋविशेश भाजा, संजय कुमार बंधुक, रजनीश पांडेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This