Sunday, March 16, 2025

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक परिवर्तित रूट से चलेगी

Must Read

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक परिवर्तित रूट से चलेगी

कोरबा। कोरबा-अमृतसर व अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस यात्रियों के लिए सितंबर माह के 11 दिन प्रभावित रहेगी, जिन्हें आगरा व दिल्ली के बीच के स्टेशनों का सफर करना है। क्योंकि यह गाड़ी आगरा पहुंचने के बाद बदले रूट से चलेगी। इससे दोनों तरफ के यात्रियों को असुविधा होने वाली है। रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय अधोसंरचना विकास के कार्य के चलते लिए हैं। रेलवे के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल व न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोडऩे का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 29 अगस्त से 17 सितम्बर तक किया जाना है। जिसके पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आने की बात रेलवे द्वारा कही गई है। फलस्वरूप 5 से 16 सितंबर तक कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ शहर होकर चलेगी। वहीं 5 से 16 सितम्बर तक अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ शहर- खुर्जा- मिटावल-आगरा होकर चलेगी। इस काम के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ अन्य गाडिय़ों को भी प्रभावित किया गया है।

Loading

Latest News

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली कोरबा। जिले अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस सहायता...

More Articles Like This