Friday, November 22, 2024

करंट से मौत के मामले में महिला चिकित्सक पर एफआईआर

Must Read

करंट से मौत के मामले में महिला चिकित्सक पर एफआईआर

कोरबा। करंट से मौत होने के एक मामले में महिला चिकित्सक पर अपराध दर्ज किया गया है। अवैध विद्युत कनेक्शन के लिए खींचे गए बिजली तार के कारण करंट के संपर्क में आने से ग्रामीण की मौत हुई थी। मृतक के छोटे भाई मोहित राम ने थाना में सूचना दी थी कि इसका तथा इसके बड़े भाई रामलाल का जेंजरा भाठापारा में सम्मिलित खाता के जमीन पर मकान व बाड़ी है। इसके पड़ोस में जिवांश अस्पताल जेंजरा की संचालिका डॉ. सिलेश्वरी कंवर का नया मकान निर्माण कार्य चल रहा है। सिलेश्वरी कंवर द्वारा मकान निर्माण कार्य के लिये बिजली तार इनके बाड़ी के पास से होकर गया था। बाड़ी का रूंधना रूंधते समय बिजली करंट लगने के कारण भाई रामलाल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर जांच में लिया। जांच में पाया कि जीवांश अस्पताल के संचालक द्वारा अपने मकान निर्माण हेतु अवैध विद्युत कनेक्शन मृतक रामलाल के बाड़ी से गुजार कर निर्माण कराने से 21 जुलाई 2024 के 12:30 बजे अवैध विद्युत कनेक्शन बिजली करेंट के संपर्क में आने से मृत्यु होना पाये जाने से धारा 106(1) बीएनएस तथा धारा 135 विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This