मुरली होटल में घुसकर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी पकड़ाए
कोरबा। नशे में धुत कुछ युवकों ने मुरली होटल में घुसकर संचालक से गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। वे होटल के बाहर काफी देर तक हंगामा मचाते रहे, जिससे जाम लग गया। हद तो तब हो गई, जब मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता कर दी। मामले में पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। घटना सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे की है। कटघोरा बस स्टैंड के समीप मुरली होटल स्थित है। प्रतिदिन की तरह संचालक मुरली साहू होटल में मौजूद थे। इसी दौरान तहसीलभांठा कटघोरा निवासी सुधीर मिश्रा अपने साथी हैदर अली के साथ नशे में धुत होकर होटल में जा धमका। वे संचालक से गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। संचालक ने अपने कर्मचारियों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद भी वे शांत नही हुए। उन्होंने अपने अन्य साथियो के साथ होटल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। जिससे बस स्टैंड सहित मुख्यमार्ग में वाहनों की जाम लगने लगी। अब मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने समझाईश देने का प्रयास किया तो युवक उनसे ही अभद्रता पर उतारू हो गए। मामला संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। वजा पुलिस ने सुधीर मिश्रा व हैदर अली को पकड़ लिया, इसके अलावा जिसे उनके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।