रेणुका ने यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में बनाया स्थान
कोरबा। मिनीमाता कन्या महाविद्यालय की मेधावी छात्रा रही रेणुका कुमारी चंद्रा ने वर्ष 2022-23 की मुख्य परीक्षा में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची के शीर्ष 5 में अपना स्थान बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पंचम दीक्षांत समारोह में उन्हें न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तथा राज्यपाल रमेन डेका के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भदरापारा बालको नगर निवासी अशोक कुमार चंद्रा व महेश्वरी चंद्रा की सुपुत्री रेणुका कुमारी चंद्रा ने हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करते प्रवीण्य सूची में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।