सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना
कोरबा। जिले में चोरी की वारदातों में इजाफा हो गया है। चोर लगातार सूने मकान को निशाना बना रहे है। दादर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रिटायर्ड सीएसईबी कर्मी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने घर की अलमारी को तोड़कर 30 हजार रुपए नकदी रकम और डेढ़ लाख रुपए कीमतों आभूषणों की चोरी कर ली। मकान मालिक अपनी बीमार पत्नी के ईलाज के रायपुर गया हुआ था, जबकि घर की देखरेख के लिए चाबी रिश्तेदार को दिया था। सुबह सुबह रिश्तेदार घर में रखे वाहन को लेने के लिए पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ। सूचना मिलने के बाद मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं वहीं लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।