गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग
कोरबा। शहर और गांव में इन दिनों भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं। 10 दिन तक गणेश पूजा के अवसर पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शाम होने के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु घरों से बाहर निकलकर पंडाल में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। गणेश पूजा की खास बात यह है कि पंडाल के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा घरों में भी मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की रही है। इसकी वजह से इन दिनों पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बप्पा का दर्शन करने के लिए लोग आतुर दिखाई दे रहे हैं। पंडालों में गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया की गूंज सुनाई दे रही है। इस बार कटघोरा में विराजित मंगलमूर्ति की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां बने पंडाल और इसमें विराजित भगवान गणेश के दर्शन के लिए आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ कटघोरा से भी श्रद्धालु पहुंच रहे है।