बहू ने की सास ससुर की पिटाई
कोरबा। बहू ने सास-ससुर से मारपीट करने के बाद चाकू से हमला कर दिया। इसकी रिपोर्ट प्रार्थी सलिहापारा चाकाबुड़ा निवासी कृष्णावतार जोशी ने बांकीमोंगरा थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि बांकीमोंगरा में गुरुद्वारा के पास भी उनका घर है, जहां उसके दो बेटे रहते हैं। इनमें बड़ा संदीप जोशी और प्रदीप छोटा बेटा है। 11 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे वह प्रदीप से मिलने बांकीमोंगरा गया था। तभी छोटी बहू नीलू जोशी आ गई और विवाद करने लगी। पत्नी जमुना देवी के बीच-बचाव करने पर उसके बाल को पकड़कर पीपल पेड़ के पास पटक दिया। इसके बाद चाकू से हमला भी किया। पुलिस ने नीलू जोशी पर केस दर्ज कर लिया है।