न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन, रैली निकालकर सौंपा गया ज्ञापन
कोरबा। अखिल भारतीय मजदूर संघ के आह्वान एवं भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कर्मचारी पेंशन स्कीम -1995 के अंतर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व आईटीआई चौक में भारतीय मजदूर संघ कोरबा के नेतृत्व में सभी उद्योग, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा की अध्यक्षता एवं जिलामंत्री नवरतन बरेठ के संयोजन में विशाल धरना प्रदर्शन व आमसभा का आयोजन किया गया। प्रदर्शन में कर्मचारी पेंशन स्कीम (ई पी एस)- 1995 के अंतर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन 1000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए प्रतिमाह किए जाने एवं कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 की राशि को महंगाई भत्ते के साथ जोड़ने तथा ऐसे सभी पेंशन धारकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाने को लेकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई। आमसभा को अखिल भारतीय एनटीपीसी मजदूर महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र राठौर एवं अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री व विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल के द्वारा संबोधित किया गया। तत्पश्चात समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली के माध्यम से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आमसभा एवं ज्ञापन कार्यक्रम में एसईसीएल के चारों क्षेत्र गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, कोरबा, एनटीपीसी, बालको, बिजली उत्पादन के कोरबा पश्चिम, कोरबा पूर्व, बिजली वितरण इकाई, लैंको, रेलवे, आंगनबाड़ी, संविदा, ठेका मजदूर संघ, सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक संघ, नगर निगम स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ, निर्माण मजदूर संघ के अध्यक्ष, महामंत्री, सचिव सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।