पैसेंजर ट्रेन रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
कोरबा । पैसेंजर ट्रेन में रायपुर तक सुबह की यात्रा करने व वहां से शाम को कोरबा आने वाले यात्रियों को अगले दो दिन यात्रा करने नहीं मिल पाएगा। रेलवे रायपुर मंडल के बिल्हा-दगोरी स्टेशन के बीच ऑटो सिग्नलिंग कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। रेलवे द्वारा यह कार्य गुरुवार को शुरू हो गया। इसके कारण रायपुर से आने वाली शाम की पैसेंजर कोरबा नहीं आएगी। पैसेंजर ट्रेन में यात्रा की प्लानिंग कर चुके यात्रियों के लिए हसदेव एक्सप्रेस ही एक मात्र विकल्प रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर जो रायपुर से शाम 6.30 बजे चलकर कोरबा रात 11.20 बजे पहुंचती है। यह गाड़ी 20 सितंबर को कोरबा नहीं आएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर 20 व 21 सितंबर को जो सुबह 8.10 बजे यहां से छूटकर रायपुर दोपहर 1.20 बजे पहुंचा करती है। उक्त दिनों में रद्द रहेगी। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।