Thursday, November 21, 2024

बाजार में होगी धनवर्षा, एक अरब तक बोनस की उम्मीद, सराफा बाजार और ऑटो मोबाइल सेक्टर में होगी जमकर ग्राहकी

Must Read

बाजार में होगी धनवर्षा, एक अरब तक बोनस की उम्मीद, सराफा बाजार और ऑटो मोबाइल सेक्टर में होगी जमकर ग्राहकी

कोरबा। औद्योगिक नगरी में पूजा बोनस का इंतजार कर्मियों के साथ साथ व्यापारियों को भी है। बोनस से बाजार को खरीदी का बूस्टर डोज मिलने की पूरी उम्मीद है। दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावाली में कर्मचारियों को मिलने वाली बोनस पर बाजार की नजर टिकी है। आटो मोबाइल सेक्टर से लेकर सराफा और कपड़ा से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में तैयारियां चालू हो गई है। व्यापारी कारोबार में उछाल आने की उमीद कर रहे हैं। आटो मोबाइल सेक्टर में अभी से खरीदी के लिए गाडिय़ों की बुकिंग चालू हो गई है। कोरबा जिले में सार्वजनिक व निजी कारखानों में लगभग 14 हजार कर्मचारी काम करते हैं। उक्त कर्मी कोयला खदान, एनटीपीसी, बिजली बोर्ड और बालको में नियोजित हैं। इन्हीं उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारियों को सबसे ज्यादा बोनस मिलता है। एक अनुमान के अनुसार इस कर्मियों के बीच लगभग एक अरब रुपए का बोनस बंटने की संभावना है। बाजार की उमीद बोनस पर टिकी है। व्यापारियों ने कोराबार के लिए माल का भंडारण चालू कर दिया है। शहर में पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से कपड़ा मंगाई जा रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियों की शो रूम भी गाडिय़ों से सजने लगे हैं। तीन से पांच हजार दोपहिया और करीब 500 चारपहिया गाडिय़ों की बिक्री की उमीद है। इसकी बुकिंग चालू हो गई है। कोल इंडिया में बोनस को लेकर बैठक आयोजित की गई है। पिछले साल कर्मचारियों को 85 हजार 500 हजार रुपए तक बोनस मिला था। इस बार 90 से 95 हजार रुपए तक बोनस की उम्मीद है। सबसे कम बोनस छत्तीसगढ़ बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को मिलता है। पिछले साल सात रुपए तक का बोनस मिला था। इसबार बिजली कर्मी बढ़त की उमीद लगाए बैठे हैं। एनटीपीसी कर्मियों को भारी भरकम बोनस की आस है।

Loading

Latest News

अस्पतालों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश का नहीं हो रहा पालन, मरीजों से जांच व इलाज के नाम पर वसूल रहे...

अस्पतालों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश का नहीं हो रहा पालन, मरीजों से जांच व इलाज...

More Articles Like This