निर्माणाधीन कोरबा-चांपा मार्ग पर कीचड़ और गड्ढों ने बढ़ाई मुसीबत, लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी, समय पर कार्य पूरा नहीं होने से दिक्कत
कोरबा। निर्माण कार्य में देरी कोरबा-चांपा मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए भारी पड़ रही है। सडक़ पर कई जगह काम चल रहा है और अधूरा है।सडक़ का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कराया जा रहा है। मगर समय पर इसके पूरा होने के आसार नहीं है। वर्तमान में बरपाली के आसपास सडक़ बुरी तरह से उखड़ी पड़ी है। बारिश के कारण सडक़ पर जगह-जगह पानी भर गया और गाडिय़ों के आने-जाने से पानी मिट्टी और सडक़ निर्माण के लिए रखे गए राख के साथ मिलकर मलबे में तब्दील हो गया। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थिति इतनी खराब है कि दोपहिया वाहन चालक अब इस रोड से बचकर वैकल्पिक रास्ते आना-जाना कर रहे हैं। कार्य के नाम पर यहां पिलर खड़ा किया गया है और इसके दोनों ओर सडक़ अभी अधूरी है। बरपाली के दोनों ओर बड़ी आबादी निवास करती है। सडक़ पर मलबा जमा होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। बरपाली के लोगों ने हाइवे ऑथोरिटी से सडक़ निर्माण के कार्य में तेजी लाने की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोगों को आने जाने में सुविधा हो सके और मलबा से छुटकारा मिल सके। सडक़ निर्माण में बड़ी मात्रा में राखड़ का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। राखड़ पानी के साथ मिलकर मलबा में तब्दील हो जा रहा है। बारिश थमने और सूरज की रोशनी पर राख सूख कर उडऩे लगता है। इससे भी लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होती है। कोरबा-चांपा मार्ग का निर्माण लगभग दो साल से चल रहा है। मगर अभी तक सडक़ पर लगभग आधा कार्य हुआ है। अंडर पास बनाने का कार्य कई जगह अधूरा है, इसमें बरपाली भी शामिल है। बताया जाता है कि समय पर जिला प्रशासन सडक़ निर्माण के लिए बरपाली में हाइवे के लिए अधिग्रहित जमीन को खाली नहीं करा सका। इसका सीधा असर निर्माण कार्य पर पड़ा और यहां ठेका कंपनी में सडक़ बनाने का काम देरी से शुरू किया। इस कारण बारिश तक भी अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। निर्माण के नाम पर ठेका कंपनी ने कई जगह पिलर बनाया हुआ है।