Wednesday, August 20, 2025

गेवरा खदान में हुए एक के बाद एक हादसे, डोजर में लगी आग, सावेल मशीन के केबल में गिरा बोल्डर

Must Read

गेवरा खदान में हुए एक के बाद एक हादसे, डोजर में लगी आग, सावेल मशीन के केबल में गिरा बोल्डर

कोरबा। एसईसीएल की गेवरा खदान में हादसे-दर-हादसे हो रहे हैं। बीती रात भी दो बड़े हादसे हुए, जिनके कारण उत्पादन पर असर पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से खदान में लगातार हादसे हो रहे हैं। अफसरों के लगातार निरीक्षण के बाद भी जारी हादसों ने खदान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
जानकारी के मुताबिक एक हादसे में कामस्तु कंपनी के डोजर क्रमांक 909 में अचानक आग लग गई। घटना उस वक्त हुई जब चालक श्रीराम डंपिंग में कार्यरत था, आग लगने पर ने सूझबूझ दिखाते हुए डोजर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक डोजर पूरी तरह जल चुका था। हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दूसरी घटना गेवरा खदान के अमगांव फेस में घटी जहां 42 क्यूबिक मीटर सावेल मशीन के केबल पर अचानक एक बड़ा बोल्डर गिर गया। इससे केबल ब्लास्ट हो गया और खदान में चल रहे उत्पादन को तुरंत रोकना पड़ा। इस हादसे से खदान में उत्पादन प्रभावित हो गया। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं होना राहत की बात है। गौरतलब है कि बीते दिन भी गेवरा खदान में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिससे कुछ समय के लिए उत्पादन रुक गया था। खदान में लगातार हो रहे हादसों ने खदान में सुरक्षा और उपकरणों की देखरेख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This