Tuesday, December 3, 2024

रात में घुस आया तो मच गया हड़कंप, खतरे में पड़ी रही जान, वन अमला को खदेडऩे में करनी पड़ी घंटों मशक्कत

Must Read

रात में घुस आया तो मच गया हड़कंप, खतरे में पड़ी रही जान, वन अमला को खदेडऩे में करनी पड़ी घंटों मशक्कत

कोरबा। मोरगा के जूनापारा में एक दंतैल हाथी के पहुंचने से हडक़ंप मचा रहा। ग्रामीण के घर के चौखट पर पहुंच गया। हाथी को देखकर बस्ती में अफरा तफरी मच गई। जब दंतैल हाथी ग्रामीण के चौखट तक पहुंचा तब घर में परिवार के चार सदस्य मौजूद थे। अपनी जान बचाने सभी ने खिडक़ी दरवाजे को बंद कर लिया। दंतैल को भगाने के लिए वन विभाग की हुल्ला पार्टी भी पहुंची लेकिन हुल्ला पार्टी के हूटर और पटाखों की आवाज से भी हाथी भागने को तैयार नहीं था। काफी मशक्कत के बाद खदेडऩे में सफलता मिली। देर रात तक वन विभाग का हुल्ला पार्टी दंतैल हाथी को जंगल की ओर खदेडऩे के लिए प्रयास करता रहा। घटना रविवार शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांगो थाना क्षेत्र में मोरगा स्थित है। इससे थोड़ी दूरी पर जूनापारा बस्ती है। रविवार की शाम 11 हाथियों का एक दल बस्ती के करीब आ गया। 10 हाथी बस्ती के आसपास लगे धान की फसल को चट कर रहे थे इस बीच एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर बस्ती में रहने वाले ग्रामीण चिरमिरिया के घर की चौखट पर आ गया। हाथी को देखकर ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई। अपने घरों को छोडक़र ग्रामीण एक स्थान पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। हुल्ला पार्टी भी बिना देरी किए मौके पर पहुंची। हूटर बजाकर हुल्ला पार्टी ने दंतैल हाथी को ग्रामीण के घर के पास से भगाने का प्रयास किया मगर दंतैल हाथी दो-चार कदम चलने के बाद फिर वहीं पहुंच गया। बताया जाता है कि जब दंतैल हाथी पहुंचा उस समय जूनापारा में चिरमिरिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में मौजूद था। हाथी को देखकर परिवार ने आनन-फानन में घर के खिडक़ी-दरवाजे को बंद कर दिया। घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ और वन विभाग की हुल्ला पार्टी देर रात तक गांव में मौजूद रही। मशक्कत के बाद वन अमला ने सफलता पाई।

Loading

Latest News

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का होगा प्रकाशन

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का...

More Articles Like This