Wednesday, October 23, 2024

खदान से डीजल चोरी करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2030 लीटर डीजल और दो बोलेरो के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

खदान से डीजल चोरी करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2030 लीटर डीजल और दो बोलेरो के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2030 लीटर डीजल और दो बोलेरो जब्त किया है। कार्रवाई से डीजल चोरों में हडक़ंप मच गया है। दीपका पुलिस ने गेवरा माइंस से चोरी करने वाले शशी चौहान पिता पंचराम चौहान उम्र 25 साल साकिन केसला हरदीबाजार, सलिक राम उइके पिता विरेन्द्र सिंह उइके 30 साल खलारी पारा नोनबिर्रा पाली, अजय दास महंत पिता मंगलदास महंत उम्र 26 साल पचपेढी उरगा हा.मु. विजय नगर दीपका, नवलसिंह राज पिता प्रेंमसिंह राज उम्र 33 साल नोनबिर्रा दीपका, निलेश यादव पिता सहेत्तर लाल यादव उम्र 20 साल केसला हरदीबाजार, संदीप कुमार श्रोते पिता गौतम सिंह श्रोते उम्र 18 साल सिरकी दीपका, मयाराम निर्मलकर पिता स्व.कृपाराम निर्मलकर उम्र 31 साल विजयनगर दीपका, रितेश दास पिता रामायण दास उम्र 20 साल साकिन महुआडीह हरदीबाजार, संजय चौहान पिता अजीत चौहान उम्र 20 साल केराकछार दीपका, रघु बिझंवार पिता दुजराम बिझंवार उम्र 20 साल केसला हरदीबाजार
और ओमप्रकाश कंवर पिता विश्राम सिंह कंवर उम्र 27 साल जमनीमुडा पाली को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी, नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गेवरा खदान में गाडिय़ों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर कठोर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। 20 अक्टूबर को थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि गेवरा खदान से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा संगठित रूप से डीजल की चोरी की जा रही है। उक्त रिपोर्ट को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दीपका पुलिस की टीम गठित कर मुखबीर से सूचना प्राप्त कर डीजल चोरी करने वाले गिरोह को खदान क्षेत्र से पकड़ा गया और उनके कब्जे से 58 जेरीकेन में 2030 लीटर डीजल और घटना में उपयोग किए 2 बोलेरो वाहन को जप्त किया गया है। घेराबंदी कर घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Loading

Latest News

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा, सुनालिया पुल में अंडरपास निर्माण हेतु लोगों के व्यवस्थापन के लिए डीएमएफ से 3...

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा, सुनालिया पुल में अंडरपास निर्माण हेतु लोगों के व्यवस्थापन...

More Articles Like This