Wednesday, October 23, 2024

महिलाओं ने गांव में की पूर्ण शराबबंदी की मांग

Must Read

महिलाओं ने गांव में की पूर्ण शराबबंदी की मांग

कोरबा। महिलाएं शराबबंदी की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध महुआ शराब का निर्माण और बिक्री हो रही है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। पसरखेत से महिलाएं शिकायत लेकर मुख्यालय पहुंची थी। उनका कहना है कि पसरखेत पंचायत के धौरा भांठा, पसरखेत और छिंदकोना में पूर्ण शराबबंदी की जाए। महिलाओं ने बताया कि, खुलेआम शराब बिकने के कारण छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे हैं। इसके अलावा शराबी लोग महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।महिलाओं ने कहा क‍ि हमें शराब के कारण बहुत परेशानी हो रही है। हमारे बच्चे शराब पी रहे हैं और उनकी सुरक्षा को खतरा है। हमें शराब बंदी की जरूरत है।महिलाओं ने शासन-प्रशासन से शराब बंदी की मांग की है, ताकि गांव में शांति का माहौल बना रहे।

Loading

Latest News

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा, सुनालिया पुल में अंडरपास निर्माण हेतु लोगों के व्यवस्थापन के लिए डीएमएफ से 3...

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा, सुनालिया पुल में अंडरपास निर्माण हेतु लोगों के व्यवस्थापन...

More Articles Like This