412 ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिवों की समस्या बरकरार, जिला पंचायत सीईओ को प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने सौंपा ज्ञापन
कोरबा। जिले में पदस्थ समस्त ग्राम पंचायत सचिवों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण अब तक नहीं किया गया है। 412 ग्राम पंचायतों में पदस्थ समस्त ग्राम पंचायत सचिवों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने हेतु पूर्व में पत्राचार किया गया था। परन्तु कुछ समस्याओं का आज पर्यन्त तक निराकरण नहीं हो पाया है। जिसे लेकर प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग को ज्ञापन सौंपा है। पदाधिकारियों ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग की है। पंचायत सचिवों की विभिन्न मांगों में प्रत्येक माह के 1 तारीख को समस्त ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन भुगतान, जिला अंतर्गत मृत ग्राम पंचायत सचिवों के आश्रितों को उपादान की राशि भुगतान करने, एन पी एस की राशि सन् 2012 से 2018 तक का ग्राम पंचायत सचिवों के प्रान नं खाता में देना शामिल है। ग्राम पंचायत सचिवों के पूर्व में हुए लंबित वेतन और समस्त ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन के अंतर की राशि का भुगतान करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संवित साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, सुनिल जायसवाल प्रदेश महामंत्री सहित अन्य उपस्थित थे।