लावारिश हालत में मिला कबाड़ से भरा पिकअप, वाहन में लोड था एक क्विंटल सरिया
कोरबा। कुसमुंडा थाना और सर्वमंगला चौकी पुलिस ने कताड़ लोड एक पिकअप वाहन को जप्त किया है। वाहन में एक क्विंटल सरिया लोड है। पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की है। पुलिस कप्तान द्वारा मातहतों को अवैध धंधों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा के नेतृत्व में 4 नंबर बेरियर के पास अवैध कबाड़ से भरे एक पिकअप वाहन को जप्त किया गया है। पिकअप में एक क्विंटल सरिया व इलेक्ट्र्रानिक्स तराजू लोड था। पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है।