Thursday, January 22, 2026

वाहन नीलामी से सरकारी खजाने में 31 लाख 14 हजार रुपए जमा

Must Read

वाहन नीलामी से सरकारी खजाने में 31 लाख 14 हजार रुपए जमा

कोरबा। अलग-अलग थानों और चौकी में वर्षों से रखी 853 वाहनों को पुलिस ने नीलाम कर दिया है। इनकी बिक्री से एक तरफ जहां थानों में जगह साफ हुआ है वहीं दूसरी ओर इससे सरकारी खजाने में आय बढ़ी है। 31 लाख 14 हजार रुपए जमा किए गए। पुलिस ने लंबे अरसे बाद थानों में कबाड़ जैसी स्थिति गाडिय़ों को नीलाम किया है। इन गाडिय़ों को लेने के लिए वाहन मालिक नहीं आ रहे थे। कई बार नोटिस देकर पुलिस ने वाहन मालिकों को बुलाया। उनकी पतासाजी भी किया लेकिन लोग वाहन लेने के लिए नहीं आए तब पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए थानों में सड़ रही गाडिय़ों को नीलाम करने की योजना बनाई। जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन गाडिय़ों को नीलाम कर दिया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्रों में खड़ी 853 दोपहिया गाडिय़ों की नीलामी की गई है। इन्हें खरीदने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। अलग-अलग डिवीजन में स्थित थानों में नीलामी की यह प्रक्रिया अलग-अलग तिथि में संपन्न हुई। इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This