Tuesday, September 16, 2025

आय से अधिक मामलों में कोरबा सहित 6 जिलों में एसीबी की रेड, ट्रेन में गांजा तस्करी मामले के भूतपूर्व जीआरपी आरक्षकों और सहायक लेखा अधिकारी और के विरूद्ध हुई कार्रवाई

Must Read

आय से अधिक मामलों में कोरबा सहित 6 जिलों में एसीबी की रेड, ट्रेन में गांजा तस्करी मामले के भूतपूर्व जीआरपी आरक्षकों और सहायक लेखा अधिकारी और के विरूद्ध हुई कार्रवाई

कोरबा। बिलासपुर में गांजा तस्करी करते पकड़े गये जीआरपी के आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर एवं लक्ष्मण गाइन के विरूद्ध एसीबी ने जांच तेज कर दी है। उनकी काली कमाई का कच्चा चिट्ठा तैयार किया जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 56/24, 57/2024 एवं 58/2024 धारा-13 (1) बी. 13(2) भ्र.नि.अ. 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत् आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया है। उनके निवास स्थान एवं संबंधित जगहों पर आज सुबह एसीबी रायपुर एवं बिलासपुर की 6 टीमों ने जिला बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद एवं कोण्डागांव में रेड की कार्यवाही की। तीनों के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से लाखों रूपये के कीमती आभूषण, मकान एवं जमीन के दस्तावेज, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। इसी तरह पूर्व में एसीबी द्वारा ट्रेप जनपद पंचायत बोड़ला, जिला कवर्धा के सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज कर रेड कार्यवाही की है। पूर्व में दिनांक 12.09.2024 को जनपद पंचायत बोड़ला, जिला कवर्धा के सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर को एसीबी रायपुर की टीम ने प्रार्थी से ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की किश्त निकालने के एवज में 01 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। विवेचना के दौरान प्रथम दृष्टया आरोपी के द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करना पाया गया। अतः उसके विरूद्ध अपराध कमांक 59/2024 धारा-13 (1) बी, 13 (2) भ्र.नि.अ. 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत् मामला दर्ज कर उससे संबंधित कवर्धा एवं राजनांदगांव जिलों के 03 स्थानों पर रेड की कार्यवाही की गई, जहां से आरोपी एवं उसकी पत्नी के नाम पर कई एकड़ जमीन एवं प्लाट/मकान के दस्तावेज, बैंक एकाउंट से संबंधित दस्तावेज, बच्चों के नाम पर किये गये निवेश संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

Loading

Latest News

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं, कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत...

More Articles Like This