खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन, हादसे का बना है डर
कोरबा। शहरी और ग्रामीण इलाको में खेतों के ऊपर से निकली बिजली की हाईटेंशन लाइन किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। किसानों को करंट प्रवाहित तारों के नीचे खड़े होकर फसलों की सिंचाई व कटाई करनी पड़ रही है। ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इस बात की चिंता उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। इसके बाद भी विभागीय अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण इन दिनों अपने खेतो मे बोए हुए धान की फसल की कटाई-मिजाई करने में जुटे हुए है। वही उनके खेत के ठीक उपर से हाई टेंशन गुजरी हुई है। ग्रामीण इलाकों में कई विद्युत दुर्घटना घटित होती है जिसका खामियाजा कभी इंसान तो कभी पशु भुगतते हैं। खेतों के नीचे तार झूल रही है। जिसके चलते किसान अपनी जान हथेली में रखकर अपनी मेहनत की कमाई को बटोरने मजबूर दिखाई दे रहे हैं। खेती के दौरान इस तार के चलते मजबूर होकर उन्हें हल से खेत की जूताई करनी पड़ती है। जिससे समय की बर्बादी के साथ ही कई समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण अंचलो में विद्युत पोल न केवल खेतों में बल्कि बीचों बीच लगे हुए हैं।