Sunday, March 16, 2025

श्रद्धा-सुमन अर्पित कर विद्यार्थियों ने लिया बापू के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कमला नेहरु कॉलेज में दी गई मौन श्रद्धांजलि

Must Read

श्रद्धा-सुमन अर्पित कर विद्यार्थियों ने लिया बापू के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कमला नेहरु कॉलेज में दी गई मौन श्रद्धांजलि

कोरबा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर गुरुवार को कमला नेहरु महाविद्यालय में मौन श्रद्धांजलि दी गई। प्राध्यापक-कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने बापू को पुष्प अर्पित कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बापू जीवन पर्यंत सत्य के मार्ग पर चले। उन्होंने शांति, अहिंसा, सत्य, करुणा के बल पर भारत का इतिहास बदल दिया। हम सभी को उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। कॉलेज के सहायक प्राध्यापक व एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी ने भी अपने विचार रखते हुए गांधीजी के बताए सिद्धांतों व उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। इसके बाद सहायक प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों समेत महाविद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Loading

Latest News

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली कोरबा। जिले अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस सहायता...

More Articles Like This