Wednesday, February 5, 2025

चुनाव के बीच हाथियों की धमक ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता

Must Read

चुनाव के बीच हाथियों की धमक ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता

कोरबा। पंचायत चुनाव के दौर में जब गांव-गांव में प्रचार-प्रसार का शोर शुरू हो गया है तब ऐसे वक्त में हाथियों की दस्तक ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। जिले के कटघोरा वन मंडल के कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र में फिर डेढ़ महीने बाद हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है। 20 से 25 हाथी ऐतमा नगर रेंज से गुजर कर केंद्ई रेंज में प्रवेश कर गये हैं। कोरबी परिक्षेत्र के चोटिया, परला एवं लालपुर व कोयला माइंस डंप की ओर अंबिकापुर रोड पार कर नवापारा, रेशम केंद्र (कोसाबाडी) के आसपास विचरण कर रहे हैं। इसी तरह डंप एरिया मातिन दाई मंदिर के आस पास में एक हाथी विचरण कर रहा है। ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है कि कोरबी- चोटिया तरफ आने-जाने वाले सतर्क एवं सावधान होकर यात्रा करें।शुक्रवार को ग्राम चोटिया, परला, लालपुर एवं आसपास के सभी ग्रामवासियों को सावधान रहने कहा गया है। हाथियों का दल शाम के वक्त रोड क्रॉस करके चोटिया कोसाबाड़ी की ओर बढ़ता नजर आया। इस दौरान सडक़ के दोनों तरफ आवागमन थमा रहा और वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This