Tuesday, February 4, 2025

डीजल चोर गिरोह के सरगना को पकड़वाने पर मिलेगा 5 हजार, पता बताने वाले की जानकारी रखी जाएगी गोपनीय, मामले में पहले ही पकड़े जा चुके है सात आरोपी

Must Read

डीजल चोर गिरोह के सरगना को पकड़वाने पर मिलेगा 5 हजार, पता बताने वाले की जानकारी रखी जाएगी गोपनीय, मामले में पहले ही पकड़े जा चुके है सात आरोपी

कोरबा। दीपका पुलिस ने करीब एक माह पहले डीजल चोर गिरोह के सरगना सहित सात आरोपियों को दबोच लिया, जबकि गिरोह का एक अन्य मुखिया फरार हो गया। पुलिस लगातार उसकी खोजबीन करती रही, लेकिन कोई सुराग नही मिला। अब पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी का पता बताने अथवा पकड़वाने पर पांच हजार नगद ईनाम की घोषणा कर दी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी कोयला, डीजल और कबाड़ चोरी को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने तमाम थाना चौकी प्रभारियों को अवैध कारोबार पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश पर दीपका पुलिस ने एसईसीएल के खदानों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह की धरपकड़ शुरू कर दी थी। इसी दौरान थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस ने डीजल की चोरी कर भाग रहे चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिसमें गिरोह का सरगना बगडबरी पारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा निवासी पुरूषोत्तम कुमार यादव भी शामिल था। पुलिस ने आरोपियों से 2 हजार 345 लीटर डीजल और दो बोलेरो वाहन भी जब्त किया था। इस गिरोह का संचालन पुरूषोत्तम अपने एक अन्य साथी शांतिनगर बलगी निवासी नवीन कश्यप के साथ कर रहा था, जो फरार हो चुका था। पुलिस नवीन को पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही। इसके अलावा उसकी तलाश के लिए कई प्रयास किए, इसके बावजूद गिरोह के मुखिया नवीन का सुराग नही मिल सका। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान श्री तिवारी ने पांच हजार ईनाम की घोषणा कर दी है। यह ईनाम फरार आरोपी की पता बताने अथवा पकड़वाने वाले को दिया जाएगा। खास तो यह है कि पुलिस की ओर से आरोपी का पता बताने या पकड़वाने वाले की पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। उसका नाम पता का खुलासा नही किया जाएगा। पुलिस चोरी में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी पतासाजी कर रही है।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This