Monday, February 3, 2025

मजदूर ने किया जहर सेवन, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत, पड़ोसी जिले से तीन माह पहले मुड़ापार आया था मृतक

Must Read

मजदूर ने किया जहर सेवन, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत, पड़ोसी जिले से तीन माह पहले मुड़ापार आया था मृतक

 

कोरबा। मुड़ापार ईंट भट्टे में काम करने पहुंचे एक मजदूर ने जहर का सेवन कर लिया। उसे आनन फानन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले मजदूर की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि सक्ती जिले के जैजैपुर थानांतर्गत ग्राम नंदेली में संतोष लोहार 29 वर्ष निवास करता था। वह जीविकोपार्जन के लिए ईंट बनाने का काम करता था। करीब तीन माह पहले परिवार के साथ हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम मुड़ापार आया हुआ था, जहां ईंट बनाने का काम कर रहा था। उसने किसी कारणवश शुक्रवार को जहर का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगडऩे पर परिजनों ने स्थानिय अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से प्राथमिक उपचार पश्चात डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन संतोष को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उसे डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह मेमों मिलने पर अस्पताल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में जांच से ही आत्मघाती कदम उठाने की वजह स्पष्ट होगी।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This