Friday, March 14, 2025

जमीन घोटाले के मामले दर्ज किया गया एफआईआर, पटवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 11 पर दर्ज हुआ प्रकरण

Must Read

जमीन घोटाले के मामले दर्ज किया गया एफआईआर, पटवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 11 पर दर्ज हुआ प्रकरण

कोरबा। विकासखंड करतला के गांव चोरभट्टी में लगभग 250 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में पुलिस ने हल्का पटवारी लोकेश्वर मैत्री और उसके सहयोगी कप्यूटर ऑपरेटर के अलावा सरकारी जमीन को अपने नाम कराने वाले 11 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर दस्तावेजों में कूटरचना कर सरकारी जमीन को निजी लोगों के नाम पर चढ़ाने का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपियों की परेशानी बढ़ गई है और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी में लगभग 250 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में पुलिस ने हल्का पटवारी लोकेश्वर मैत्री के निजी सहयोगी कप्यूटर ऑपरेटर और जमीन को निजी नामों पर चढ़ाने वाले लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिस जमीन की हेराफेरी की गई है वह जमीन सरकारी रिकार्ड में बड़े झाड़ का जंगल था और इसे पटवारी, उसके सहयोगी ने मिलकर 50 टुकड़ों में बांटा और इसे 10 लोगों के नाम पर चढ़ा दिया। पुलिस ने इस मामले में विजय, नवीन बहादुर, गजानंद, रामेश्वर, धनेश, हीरादास, भालेश्वर, विनोद विश्वास, दोमेन्द्र प्रसाद और ज्योति राय को आरोपी बनाया है। आरोपियों के विरूद्ध दस्तावेजों में कूटरचना कर पटवारी और उसके कप्यूटर ऑपरेटर के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर अपने नाम कराने का आरोप लगा है। मुकदमा जिला प्रशासन की ओर से करतला के तहसीलदार राहुल पांडे ने लिखवाई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रशासन की ओर से कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं। अन्य दस्तावेजों की मांग की गई है। इसके मिलते ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू की जाएगी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जा सकता है और इससे संबंधित सभी जरूरी तथ्य जुटाए जाएंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This