Wednesday, March 12, 2025

मानिकपुर खदान ने 50 लाख टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा किया पार, लक्ष्य का 95 फीसदी कोयला उत्पादन पूरा

Must Read

मानिकपुर खदान ने 50 लाख टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा किया पार, लक्ष्य का 95 फीसदी कोयला उत्पादन पूरा

कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर खुली खदान का उत्पादन लक्ष्य इस वर्ष 52.50 लाख है। अभी तक 50 लाख टन कोयला उत्पादन कर 95 फीसदी अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लिया हैढ्ढ कोरबा एरिया का उत्पादन लक्ष्य 83.60 लाख टन है। कोरबा एरिया ने अभी तक 67 लाख टन से ज्यादा कोयला का उत्पादन किया हैढ्ढ मानिकपुर के अलावा सरायपाली खुली खदान भी अपने उत्पादन लक्ष्य से अधिक उत्पादन करेगी। अभी तक 15 लाख टन हो चुका है ढ्ढ इसके अलावा अंबिका खदान से भी इस वर्ष 2.50 लाख टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। अंबिका खदान में ओबीआर हटाने का काम शुरू हो रहा है और बहुत जल्द ही कोयला उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा अंडरग्राउंड माइन्स में रजगामार खदान में कंटीन्यूअस माइनर द्वारा इस वर्ष 3 लाख टन कोयले उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, परंतु इस खदान में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण उत्पादन बाधित हैढ्ढ कोरबा एरिया की अंडरग्राउंड माइन्स सिंघली को सी टी ओ प्राप्त हो गया है और कोयला उत्पादन चल रहा है।

Loading

Latest News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह,शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने,...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया...

More Articles Like This