Thursday, September 18, 2025

35 हाथियों के झुंड ने धरमजयगढ़ वनमंडल का किया रूख

Must Read

35 हाथियों के झुंड ने धरमजयगढ़ वनमंडल का किया रूख

कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में विगत कई दिनों से डेरा जमाए 35 हाथियों के दल ने बीती रात धरमजयगढ़ वनमंडल का रूख कर लिया, लेकिन 10 हाथी अभी भी कुदमुरा रेंज के वन परिसर कुदमुरा, कलमीटिकरा एवं गुरमा में डेरा जमाए हुए हैं। जिनकी निगरानी वन अमले द्वारा ड्रोन कैमरे से की जा रही है। बड़ी संख्या में हाथियों के अन्यत्र जाने से वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुछ राहत महसूस की है। इससे पहले 45 की संख्या में हाथी रेंज के कुदमुरा, चचिया, कलमीटिकरा व गुरमा जंगल में विचरण कर रहे थे। जिससे ग्रामीणों को जहां खतरा बना हुआ था। वहीं वन विभाग को भी उनकी निगरानी करने में परेशानी हो रही थी, क्योंकि अलग-अलग स्थान पर हाथियों के रहने के कारण अमले को काफी मेहनत करनी पड़ रही थी। उनकी कोशिश यही थी कि हाथी आबादी वाले क्षेत्रों में न पहुंचने पाए। हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों के जान-माल को खतरा हो सकता था। इस बीच करतला वन परिक्षेत्र के चिकनीपाली जंगल में सक्रिय 7 हाथियों के दल ने भी पड़ोसी जिले सक्ती का रूख कर लिया है, जिससे करतला वन परिक्षेत्र के स्टाफ को राहत मिली है। हाथी पिछले कई दिनों से क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This