तालाब में डूबने से दो स्कूली छात्राओं की मौत
कोरबा। स्कूल से छुट्टी होते ही सातवीं में पढऩे वाली दो छात्रा तालाब नहाने चली गई। वे नहाते समय गहरे पानी में डूब गई। जिसकी जानकारी अन्य बच्चों ने गांव पहुंचकर दी। ग्रामीण छात्राओं को तालाब से निकालकर अस्पताल ले जाते, तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच शुरू कर दी है।
घटना जटगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी की है। यहां शिव प्रसाद यादव व लक्ष्मी प्रसाद गोंड़ परिवार सहित निवास करते हैं। उनकी पुत्री सूत्री यादव 13 वर्ष व तमन्ना गोंड़ 13 वर्ष एक ही विद्यालय में कक्षा सातवीं की पढ़ाई करती थी। प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह दोनों स्कूल गए हुए थे, जहां से छु?ट्टी होने पर नहाने तालाब चले गए। तालाब में नहाते समय दोनों गहरे पानी में डूबने लगे। उन्हें डूबते देख अन्य बच्चों ने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन मदद के लिए कोई भी नही पहुंचा। घटना की जानकारी गांव पहुंचकर बच्चों ने ग्रामीणों को दी। खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तालाब से दोनों छात्रा को खोजकर बाहर निकाला। उन्हें आनन फानन इलाज के लिए तुमान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत दोनों छात्रा को मृत घोषित कर दिया। यह खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सुरेश जोगी आरक्षक सूपेत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।