Saturday, March 15, 2025

कोल इंडिया की एपेक्स जेसीसी की बैठक 25 को

Must Read

कोल इंडिया की एपेक्स जेसीसी की बैठक 25 को

कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड की एपेक्स जेसीसी की बैठक 25 फरवरी को कोलकाता स्थित मुख्यालय में होगी। बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन, अनुषंगीक कंपनियों के सीएमडी सहित श्रमिक संगठनों से रमेंद्र कुमार (एटक), नाथूलाल पांडेय (एचएमएस), केएल रेड्डी (बीएमएस), डीडी रामनन्दन (सीटू) और सीएमओएआई से सर्वेश सिंह सम्मिलित होंगे। बैठक में उत्पादन, उत्पादकता, वसूली, कोयले की गुणवत्ता, संसाधनों की उपयोगिता, खर्च और लाभ आदि विषयों पर चर्चा होगी।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This