Tuesday, November 18, 2025

वन और प्राणियों को आग से बचाने अभियान जारी

Must Read

वन और प्राणियों को आग से बचाने अभियान जारी

कोरबा। गर्मी के सीजन में रिहायशी क्षेत्रों में ही आग नहीं लगती बल्कि इसका बड़ा रूप जंगलों में भी देखने को मिलता है। हर वर्ष इस तरह के मामले सामने आते हैं और इससे वन संपदा को काफी नुकसान होता है। जिसे लेकर कोरबा रेंज में वन्य प्राणियों के साथ-साथ जंगलों को आग से बचाने की कोशिश हो रही है। वन सुरक्षा समितियों के साथ-साथ स्थानिय लोगों और फायर वाचर का उपयोग इस काम में किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर जागरूकता संबंधी कामकाज किये जा रहे हैं और इसी सिलसिले में विभाग की कोशिश हो रही है। इस दृष्टिकोण से विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर एक कार्यशाला रखी गई। मैदानी अमले के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सक्रियता दिखाने वाले वर्ग को इसका हिस्सा बनाया गया है। उन्हें बताया गया कि पर्यावरण के साथ ग्रामीण अर्थतंत्र और संतुलन के लिए जंगल और वहां पर उपलब्ध रहने वाले प्राणी आवश्यक है। उनकी सुरक्षा सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और इसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ होना चाहिए। कार्यशाला में तकनीकी टीम शामिल रही जिसने कई आदर्श उपायों की जानकारी दी कि किस प्रकार से जंगलों में आग की रोकथाम हो सकती है और सुरक्षा के आधार पर बड़े हिस्से को बचाया जा सकता है। रेंज के सभी इलाकों में इस तरह के अभियान को बढ़ाया जा रहा है। रेंजर ने बताया कि लोग उनकी बातों को गंभीरता से ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि ग्रामीण व्यवस्था में इनका काफी महत्व है।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This