Wednesday, November 19, 2025

चुनाव इफेक्ट, डॉयल 112 वाहनों के थमे रहे पहिए, सर्विस बंद होने से क्षेत्र के लोगों को हुई परेशानी

Must Read

चुनाव इफेक्ट, डॉयल 112 वाहनों के थमे रहे पहिए, सर्विस बंद होने से क्षेत्र के लोगों को हुई परेशानी

कोरबा। पुलिस की डॉयल 112 सर्विस बिना किसी बाधा के चलती रहे इसके लिए हर गाड़ी पर दो-दो सिपाहियों को तैनात किया गया है। सिपाही अपनी सुविधा के अनुसार आपस में सामंजस्य स्थापित कर ड्यूटी करते हैं। प्रशासन की ओर से गाड़ी पर तैनात सिपाहियों की ड्यूटी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगाए जाने के कारण असुविधा की स्थिति बन गई। सिपाही के नहीं होने से गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर इसे लेकर नहीं गए। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सरकार की ओर से जरूरत के अनुसार डॉयल 112 की सर्विस संचालित की जाती है। वर्तमान में इस सर्विस के तहत 22 गाडिय़ां जिले में दौड़ रही है। सोमवार को चुनावी ड्यूटी होने के कारण इस गाड़ी में अपनी सर्विस देने वाले सिपाही नहीं थे। उन्हें जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी पर भेज दिया गया था। इस कारण इन गाडिय़ों के संचालन पर असर पड़ा।अलग-अलग क्षेत्रों में 20 गाडिय़ों के पहिए दिन भर थमे रहे। इधर डॉयल 112 के कंट्रोल रूम में टेलीफोन की घंटी घनघनाती रही। तब यहां काम करने वाले ऑपरेटरों ने बताया कि सर्विस बंद है। आपातकालीन सहायता को कंट्रोल रूम के कर्मचारी ने संबंधित थाने को सूचना देकर अवगत करा दिया, लेकिन गाड़ी नहीं भेजा गया। दूसरी ओर कंट्रोल रूम में काम करने वाले कर्मचारी कॉलर से कहते रहे कि वह सीधे थाने चले जाएं। डॉयल 112 की सर्विस पर तैनात सिपाहियों की ड्यूटी होने के कारण आज सर्विस को ब्रेकडाउन रखा गया। सर्विस बंद होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी हुई। उन्हें समय पर मदद नहीं मिली। हालांकि कुछ लोगों ने सीधे थाने पहुंचकर अपनी परेशानी पुलिस को बताई और पुलिस से मदद मांगी। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोरबा के 224 और करतला के 263 मतदान केंद्रों पर 1100 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This