Wednesday, November 19, 2025

एसईसीएल संवारेगी सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक धरोहर, एसईसीएल गेवरा ने 50 लाख रुपये किए जारी

Must Read

एसईसीएल संवारेगी सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक धरोहर, एसईसीएल गेवरा ने 50 लाख रुपये किए जारी

कोरबा। जिले की कला, हस्तशिल्प, सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक धरोहर के संवद्र्धन और विकास के लिए एसईसीएल गेवरा क्षेत्र ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एसईसीएल ने कला और सांस्कृतिक संवद्र्धन कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीएसआर मद के तहत 50 लाख रुपये कलेक्टर को जारी किए हैं।
इस पहल से कोयलांचल क्षेत्र की कला, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के संवद्र्धन और विकास को बढ़ावा मिलेगा। एसईसीएल की यह पहल कोरबा जिले की सांस्कृतिक धरोहर को नया जीवन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एसईसीएल के इस प्रयास से कोरबा जिले के कलाकारों, हस्तशिल्पकारों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इससे क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने एसईसीएल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम कोरबा जिले की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एसईसीएल के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This