Wednesday, November 19, 2025

आरोप: वधु पक्ष ने वर पक्ष को दिया धोखा, शादी से किया इनकार, आधे रास्ते से लौटी बारात

Must Read

आरोप: वधु पक्ष ने वर पक्ष को दिया धोखा, शादी से किया इनकार, आधे रास्ते से लौटी बारात

कोरबा। ब्याह रचाने के लिए दुल्हा उज्जैन से बारात लेकर निकल गया। जब बारात आधे रास्ते पहुंची तब लडक़ी के पिता ने यह कहते हुए शादी करने से मना कर दिया कि उनकी लडक़ी ब्याह रचाने के लिए तैयार नहीं है। अब यह मामला दीपका थाना पहुंच गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीडि़त पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। दुल्हे का आरोप है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। साजिश रचकर वधु पक्ष ने जेवर, कपड़ा इत्यादि लिया है और बाद में शादी से भी इनकार किया है। दीपका थाना को इस मामले की जानकारी दी गई है और पुलिस से दुल्हन, उसके माता-पिता और मध्यस्थ पर जुर्म दर्ज करने की मांग की गई है। मध्यप्रदेश के उज्जैन में रहने वाले मितेश भटनागर की शादी दीपका की रहने वाली एक लडक़ी से तय हुआ। लडक़ी की मां ने मितेश की माता का मोबाइल नंबर समाज की सोशल मीडिया ग्रुप से लिया था। मितेश उज्जैन के कायस्थ परिवार से ताल्लुक रखता है। दीपका में उसकी शादी कायस्थ परिवार की एक लडक़ी से तय हुआ था। दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते थे। बातचीत आगे बढ़ी तब मितेश ने अपनी होने वाली पत्नी के लिए एक मोबाइल फोन भी खरीदकर दिया था। लडक़ी को देखने के लिए मितेश का परिवार दीपका आया था और यहां रिश्ता पक्का हुआ। तब दोनों पक्षों के बीच सामाजिक रीति-रिवाज से शादी के पहले की रस्म अदायगी की गई। मितेश का परिवार उज्जैन लौट गया। इस बीच लडक़ी के परिवार वाले भी उज्जैन गए। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मितेश की शादी 24 नवंबर 2024 को तय हुआ। लडक़ी के परिवार ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर उज्जैन जाकर शादी करने में असमर्थता जताई। लडक़ी पक्ष की ओर से इसके लिए रतनपुर को चुना गया और इस पर वर पक्ष भी राजी हो गया। जैसे-जैसे शादी के दिन करीब आते गए वर पक्ष अपनी तैयारियों में लगा रहा। 24 नवंबर को होने वाली शादी के लिए मितेश का परिवार और रिश्तेदार उज्जैन से बारात लेकर रतनपुर के लिए निकल गए। रास्ते में जब आधा दूर पहुंचे तब उन्होंने लडक़ी के पिता को फोन लगाया और यह जानना चाहा कि लडक़ी वाले रतनपुर कब आ रहे हैं। तब लडक़ी के पिता ने यह कहते हुए अपनी बेटी की शादी मितेश से शादी करने में असमर्थता जताई कि लडक़ी मितेश से शादी करना नहीं चाहती है। इसके बाद मितेश के परिवार ने मध्यस्थता करने वाले व्यक्ति को फोन लगाया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके पहले कि पूरी बात फोन पर होती लडक़ी के पिता और मध्यस्थता करने वाले व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर दिया। बाराती रतनपुर पहुंच गए, जब वहां कोई नहीं मिला तो दीपका पहुंचे। लडक़ी के घर में ताला लगा हुआ था और लडक़ी के परिजनों का मोबाइल नंबर बंद था। बिना ब्याह रचाए बारात वापस चली गई। मितेश के परिवार का आरोप है कि शादी से पहले की रस्म, लडक़ी के लिए जेवर, कपड़े, होटल की बुकिंग आदि पर लगभग 3 लाख रुपए खर्च हुए हैं। दुल्हे पक्ष का कहना है कि यदि शादी नहीं करनी थी तो पहले ही लडक़ी के माता-पिता को अपनी स्थिति बतानी थी। परिवार ने इसे प्रतिष्ठा हनन बताया है और इसकी शिकायत दीपका थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This