Thursday, November 20, 2025

लोको पायलटों की 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू

Must Read

लोको पायलटों की 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू

कोरबा। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर 36 घंटे हंगर फास्ट धरना गुरुवार से शुरू हो गया है। लोको पायलटों ने टीए के सापेक्ष में माइलेज दर में 25 प्रतिशत वृद्वि करने, अवकाश न मिलने व मानसिक दबाव समेत 18 मांगों को लेकर दो दिन पूर्व कोरबा रेलवे स्टेशन में सांकेतिक प्रदर्शन किया था। मांग पूरी नहीं होने पर 20 फरवरी से भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई थी। जिसके तहत ड्यूटी में तैनात लोकोपायलट यात्रियों से भरी ट्रेनों का परिचालन भूखे रहकर किया।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This