Thursday, November 20, 2025

हाइवा से टकराई पिकअप, मछली व्यवसायी सहित 3 घायल

Must Read

हाइवा से टकराई पिकअप, मछली व्यवसायी सहित 3 घायल

 

कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। खासकर सडक़ किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से हादसे हो रहे हैं। उरगा क्षेत्र के भैसमा कॉलेज के पास पखवाड़े भर पहले बीच सडक़ पर खड़ी हाइवा से पिकअप के टकराने से हुए हादसे में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी रिपोर्ट पिकअप चालक ने दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि धनुवार पारा रानी रोड खाटी मोहल्ला निवासी मोहम्मदर कलीमुदीन मछली व्यवसायी है। वह पांच फरवरी को पिकअप क्रमांक सीजी 12 एवाय 2437 में मछली लेकर सक्ती बाजार गया था। वापस लौटते समय रात लगभग नौ बजे भैसमा कॉलेज के पास पहुंचा था। सडक़ पर खड़ी हाइवा क्रमांक सीजी 04 सीएल 0198 से जा टकराई। हादसे में चालक मोहम्मद कलीमुदीन, पुत्र मोहम्मद नसीम व कर्मचारी अशोक मांझी घायल हो गए। स्थानीय लेागों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हाइवा का इंडिकेटर नहीं जल रहा था और ना ही रेडियम या संकेतक लगा था।

Loading

Latest News

SIR फॉर्म भरते समय साइबर ठगी से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें’

कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना फॉर्म भरने वाले मतदाताओं और...

More Articles Like This