Friday, October 31, 2025

जमीन विवाद को लेकर मारपीट

Must Read

जमीन विवाद को लेकर मारपीट

कोरबा। बालकोनगर थाना क्षेत्र के एकता नगर में कब्जा की जमीन पर मकान बनाने को लेकर एक युवक ने दंपति से मारपीट कर दिया। घटना में एकता नगर चेकपोस्ट बालकोनगर निवासी किरन नेताम को चोंटे आई है। आरोपी ने किरन के पति उमाशंकर का कपड़ा फाड़ दिया है। पीडि़ता ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पीडि़ता का आरोप है कि सात से आठ साल पहले उन्होंने जमीन लेकर कब्जा किए हुए थे। बुधवार को मकान बना रहे थे। इस बीच आरोपी शनि साहू आया और मकान बनाने को लेकर विवाद किया। इस बीच आरोपी ने मारपीट किया और उमाशंकर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए कपड़े को फाड़ दिया।

Loading

Latest News

पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय भूमि का बोर्ड

दलालों की साजिश में फंसी पुश्तैनी जमीन! — कोरबा निवासी ने कलेक्टर से लगाई गुहार   कोरबा। ग्राम दादर खुर्द, तहसील...

More Articles Like This