Wednesday, January 28, 2026

डबल इंजन की सरकार का तेज गति से विकास करने वाला बजट: हितानंद अग्रवाल

Must Read

डबल इंजन की सरकार का तेज गति से विकास करने वाला बजट: हितानंद अग्रवाल

कोरबा। नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पार्षद हितानंद अग्रवाल ने बजट का स्वागत किया है, श्री अग्रवाल ने कहा कि बजट में नगर निगम क्षेत्र जो हमारे छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नए निकाय हैं, नगर निगम हैं. इनमें नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना है. इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे सभी वार्डो के विकास कार्यों में गति आएगी। वही श्री अग्रवाल ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने राज्य में विकास को गति दी है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में पर्याप्त धन सुनिश्चित किया गया है। दालों के समर्थन मूल्य के फैसले से किसानों में खुशी है। सरकारी कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ मिलेगा। सरकार महतारी वंदन योजना के साथ-साथ कामकाजी महिला छात्रावासों के लिए आवंटन बढ़ाकर महिलाओं के पक्ष में काम कर रही है।

Loading

Latest News

अवैध वसूली एवं श्रम कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ भड़का आक्रोश, एनटीपीसी कामगार यूनियन ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा। केएसटीपीएस व एनटीपीसी में श्रमिकों के वेतन से ठेकेदारों के द्वारा अवैध वसूली एवं श्रम कानूनों के उल्लंघन...

More Articles Like This