Friday, July 4, 2025

बजट से प्रेरकों में नाराजगी, आंदोलन की तैयारी

Must Read

बजट से प्रेरकों में नाराजगी, आंदोलन की तैयारी

कोरबा। प्रदेश सरकार के बजट में बेरोजगार प्रेरकों के लिए कोई प्रावधान नहीं होने से प्रेरकों में नाराजगी है । प्रेरकों ने कहा कि सरकार बनने के पहले प्रेरकों के मंच पर भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधियों उनकी समस्याओं को सुना था तथा सरकार बनने पर जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही थी। इस पर पूर्ण रूप से भरोसा जताते हुए प्रेरक एकजुट होकर सरकार बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद भी आज उनकी स्थिति जस की तस बनी हुई है। वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं । इसी संबंध में विगत दिवस संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ छत्तीसगढ़ की बैठक रायपुर में आयोजित की गई। प्रेरकों का कहना है कि सरकार ने हमसे वादा किया था कि सरकार बनते ही हमें रोजगार प्रदान करने में पूरा सहयोग करेंगे लेकिन भाजपा सरकार को 1 वर्ष से अधिक का समय हो चुका आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। कहा है कि यदि सरकार हमें नियमित रोजगार प्रदान नहीं करती है तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This