शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई
कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय एक महिला का चार साल पहले एक युवक से मुलाकात हुई। दोनों के बातचीत आगे बढ़ी। इसके बाद युवती की एक अन्य युवक के साथ ही गई। शादी के कुछ दिनों बाद उसका प्रेमी शादी को लेकर दबाव बनाने लगा। युवती ने शादी से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर आए आरोपी युवक आए दिन विवाद करता था। मंगलवार-बुधवारी दरमियानी रात को प्रेमी युवक ने महिला के घर घुसकर गाली-गलौज कर मारपीट किया। घटना की बीच महिला चिल्लाने लगी। इस बीच परिजन आए और परिजनों को देखकर आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।