Monday, July 7, 2025

हसदेव बायीं तट में मिली युवक की लाश

Must Read

हसदेव बायीं तट में मिली युवक की लाश

 

कोरबा। सर्वमंंगला नगर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब हसदेव बायीं तट में पेड़ पर एक युवक की लाश फंसी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। परीक्षण उपरांत पता चला कि मृतक की मौत करीब पांच छह दिन पहले हुई होगी। वह पानी के तेज बहाव में बहकर आया होगा। पुलिस मृतक की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। यह वाक्या शनिवार की सुबह सामने आया। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह बस्तीवासी मुख्य मार्ग की ओर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी नजर सर्वमंगला नगर शराब दुकान के सामने हसदेव बायीं तट नहर के पेड़ पर पड़ी। इस पेंड़ में एक युवक की लाश फंसी हुई थी। यह खबर देखते ही देखते क्षेत्र में फैल गई। सूचना मिलने पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। उसकी पहचान कराई गई, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पहचानने से इंकार कर दिया। चौकी प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40- 45 साल होगी। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत 5-6 दिन पहले हुई होगी। युवक की लाश पानी के तेज बहाव में बहकर आई होगी। चूंकि हसदेव बायीं तट नहर में पानी का बहाव कम हुआ है, तो पेड़ पर लटकी लाश दिखाई दी है। बहरहाल मृतक के शव को मर्च्युरी में रखवाया गया है। उसकी शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This