Tuesday, September 16, 2025

उत्साह के साथ मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती, नगर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

Must Read

उत्साह के साथ मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती, नगर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

कोरबा। सिंधी समाज के अराध्यदेव वरूणदेव के अवतार भगवान झूलेलाल जी का 1075वां जन्मोत्सव पर्व इस वर्ष 31 मार्च को नगर के समस्त सिंधी समाज पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनायेगा। पूज्य सिंधी पंचायत एवं सहयोगी संगठनो की संयुक्त बैठक में 11 दिवसीय महोत्सव 31 मार्च तक मनाने निर्णय लिया गया। 21 से 28 मार्च तक महोत्सव में प्रतिदिन समाज के भिन्न भिन्न आयु वर्ग के बच्ची एवं महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।28 मार्च को प्रात: 8 बजे झूलेलाल मंदिर रानी रोड से एक भव्य मोटर सायकिल व स्कूटर रैली निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संत कंवरराम उद्यान समाप्त होगी, जिसमें समाज की महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है। 30 मार्च की सुबह 10 बजे श्री झूलेलाल मंदिर में पूजा अर्चना एवं ध्वजा चंदन होगा। शाम 5 बजे सामुहिक बहराणे साहिब की शोभायात्रा झूलेलाल मंदिर रानी रोड से आंरभ होकर ठाकुर घाट पुरानी बस्ती तक जायेगी। 31 मार्च को प्रमुख महोत्सव में सुबह 10 बजे झूलेलाल मंदिर में पूजा अर्चना कर दोपहर 01 बजे सिंधु भवन में आम भंडारे का आयोजन है। उपरांत शाम 5 बजे श्री बहराणे साहेब की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा विभिन्न झांकियों के प्रारंभ होगी। जिसके मार्ग में जगह जगह सजातिय बंधुओं द्वारा प्रसाद व शरबत का वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा का समापन शिव मंदिर पावर हाउस रोड में होगा। पुज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदनदास कोटवानी ने नगर एवं उपनगर के सभी सजातिय बंधुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति प्रदान करें।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This